उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने सफाई कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र एवं कंबल देकर किया सम्मानित
रांची: रांची समाहरणालय अवस्थित कार्यालय एवं परिसर की साफ सफाई करने वाले कर्मचारियों को शनिवार को सम्मानित किया गया। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने उपायुक्त सभागार में कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र एवं कंबल प्रदान कर सम्मानित किया। पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, पुलिस अधीक्षक यातायात एवं अनुमंडल पदाधिकारी, सदर द्वारा भी सफाई कर्मचारियों को कंबल प्रदान किया गया।
मौके पर उपायुक्त ने कहा कि इन कर्मचारियों द्वारा अति महत्वपूर्ण कार्य को प्रतिदिन संपादित किया जाता है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता जीवन का महत्वूर्ण हिस्सा है, सभी अपने आसपास साफ सफाई का ध्यान रखें।
आपको बताएं कि उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने समाहरणालय परिसर में बेहतर साफ सफाई के लिए ज़िला स्तरीय पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है, जिनकी देखरेख में प्रतिदिन समाहरणालय अवस्थित कार्यालय एवं परिसर की साफ सफाई कराई जाती है।