सड़क किनारे सूखे पेड़ हादसे की आशंका, राहगीर भयभीत

रिपोर्ट महादेव कुमार

डोमचांच (कोडरमा): प्रखंड अंतर्गत निरो पहाडी से नवलशाही तक कोडरमा – गिरिडीह मुख्य मार्ग पर कई सूखे व झुके पेंड़, खतरनाक
मानव जीवन हो या पशु, पक्षी जीवन के लिए हरे भरे पेंड़ पौधे जिंदगी देते हैं। वहीं अगर इसकी देख भाल न हो तो ऐसे सूखे पेड जान भी ले सकते हैं। डोमचांच प्रखंड क्षेत्र के लाइफ लाइन माने जाने वाली कोडरमा – गिरिडीह मुख्य सड़क पर कई सूखे व झुके पेड बड़ी दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रही है। इसके वाबजूद संबंधित अधिकारी इस ओर ध्यान नही देते। बता दें कि कोडरमा – गिरिडीह मुख्य सड़क किनारे वर्षों पुराना कई पेड़ों का डाल झुक गया है। आंधी तूफान के समय आवागमन करने वाले राहगीर व वाहन चालक जान जोखिम में डालकर आवागमन करने पर विवश हैं। डोमचांच थाना के समीप भी वर्षो पुराना शीशम क का पेड कई वर्षों से सूखा पड़ा है। जिसकी डाली आए दिन टूटकर गिरते रहता है तथा इस मामला को लेकर वन अधिकारी वन प्रमंडल कोडरमा को भी समाजसेवी प्रवीण मित्तल के द्वारा अवगत कराया गया था लेकिन आज तक कोई सूद नहीं लिया और डोमचांच मे वही हुआ जिसका डर था ,आज फिर गिरिडीह रोड में डोमचांच थाना के नजदीक सूखे पेड़ो में बिजली के तारो से आग लग गयी, बिजली विभाग, फायर बिग्रेड, प्रशासन एवम स्थानीय लोगो के सहयोग से एक बड़ा हादसा टल गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *