MCH में एक्स रे मशीन एवं डायलिसिस यूनिट का उपायुक्त ने किया उद्घाटन
खूंटी: MCH असपताल में एक्स रे मशीन एवं डायलिसिस यूनिट का उपायुक्त शशि रंजन ने उद्घाटन किया। मौके पर डीसी ने कहा कि अस्पताल की डायलिसिस यूनिट संचालित होने से लोगों को सुगम रूप से इलाज मिलेगा। यह प्रोजेक्ट एनएचएम के राष्ट्रीय डायलिसिस प्रोग्राम के तहत MCH अस्पताल में संचालित की जा रही है। ऐसे में गरीबी रेखा से नीचे वाले लोग,राशन कार्ड, निम्न आय प्रमाण पत्र व आयुष्मान कार्ड के माध्यम से निःशुल्क डायलिसिस का लाभ उठा सकते हैं।
जिन रोगियों के पास कोई कार्ड नहीं है, वैसे ए.पी. एल लोगों को 1206 रुपए का सरकार की ओर से निर्धारित दर का भुगतान करना होगा।
थकान ,सूजन और सांस फूलने जैसे लक्षण दिखाई देना इसे मेडिकल की भाषा में यूरीमिया कहते हैं। ऐसे समय में सामान्य चिकित्सा प्रबंधन अपर्याप्त हो जाता है और मरीज को डायलिसिस शुरू करने की आवश्यकता होती है। इस दौरान मरीज का प्रति सप्ताह Dialysis करना होता है। जबकि जिला अस्पताल में डायलिसिस सेवा शुरू होने से काफी राहत मिलेगी।
इस दौरान उपायुक्त ने प्रयोग के तौर पर स्वयं एक्स रे कराया।
डायलिसिस यूनिट का संचालन Eskag Sanjeevni संस्था के प्रतिनियुक्त चिकित्सकों व लैब टेक्नीशियन की देखरेख में किया जाएगा। वर्तमान में एक मशीन के साथ ये सुविधा शुरू की जा रही है। आवश्यकता के अनुरूप स्टाफ और मशीन की संख्या बढ़ाई जाएगी। मौके पर उपायुक्त ने निर्देशित किया कि 4 से 5 मशीनों के साथ ये सुविधा लोगों को मुहैया कराई जाय।
उपायुक्त ने MCH निरीक्षण करने के क्रम में क्रिटिकल केयर 100 बेडेड अस्पताल के निर्माण की जानकारी ली। MCH परिसर में बनाए जा रहे 100 बेडेड अस्पताल में की जाने वाली व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा कर दिशा – निर्देश दिए गए। 100 बेडेड क्रिटीकल केयर अस्पताल में ICU बेड, HDU बेड, ऑपरेशन थियेटर , इमरजेंसी यूनिट, आईसोलेशन रूम , डायलिसिस , आईसोलेशन वार्ड, MCH वार्ड, LDR एवं अन्य व्यवस्थाओं के साथ सभी आवश्यक संसाधनों की उपब्धता सुनिश्चित की जाएगी।
इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों/कर्मियों व चिकित्सकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के उचित प्रबंधन पर चर्चा की गई। MCH निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को समन्वय बनाकर कार्य संपादित करने का निर्देश दिया।
इस दौरान उन्होंने एमसीएच 2 में चल रहे अन्य सभी कार्यों जैसे कैफेटेरिया, शेड निर्माण, पेवार ब्लॉक निर्माण आदि का निरीक्षण किया, उन्होंने गुणवत्तापूर्ण कार्यों के निर्देश दिए। उपायुक्त ने निर्देशित किया कि MCH 2 में रेडियोग्राफी यूनिट विकसित की जाय, जिसमें सभी प्रकार की जांच यथा अल्ट्रासाउंड, एक्स रे एवं सी टी स्कैन एक ही स्थान पर उपलब्ध होगी।
साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि अस्पताल में स्वास्थ्य उपकरणों का पूरा उपयोग सुनिश्चित किया जाना चाहिए। साथ ही व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया जाना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि उचित स्वास्थ्य सुविधा के साथ-साथ अस्पताल प्रबंधन पर भी विशेष ध्यान दिया जाना आवश्यक है।