उपायुक्त ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया उद्घाटन
खूंटी: स्थानीय स्तर पर ससमय इलाज की सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने मारंगहादा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों की उचित देखभाल हेतु भी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। जिला अंतर्गत स्थानीय स्तर पर सुगम रूप से स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराया जा रहा है।
उपायुक्त ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य की सुविधा से ही स्वस्थ्य समाज का निर्माण होगा। इसके लिए ग्रामीण इलाके में स्वास्थ्य स्वास्थ्य केन्द्र का संचालन जरूरी है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खुलने से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। ग्रामीण क्षेत्रों के विकास और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे है। इलाके में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सा व्यवस्था बेहतर की जा रही है।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इसका उचित संचालन, पेयजल, विद्युत, स्वच्छता एवं संसाधनों की व्यवस्था सुनिश्चित करें। यह ध्यान रखें कि केंद्रों पर इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीज को उचित चिकित्सीय उपचार मिल सके। उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खुलने से इस इलाके के लोगों को काफी लाभ मिलेगा।
मारंग हादा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अब मरीजों को एडमिट करने की भी सुविधा उपलब्ध है। साथ ही जल्द प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्स रे मशीन भी लगाए जाएगी। संसाधनों को सुदृढ़ करते हुए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने का उद्देश्य है।