उपायुक्त ने की विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक,दिए आवश्यक निर्देश

खूंटी: उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक हुई।
इस दौरान मत्स्य, गव्य विकास, पशुपालन, उद्यान, भूमि संरक्षण आदि विभाग से संबंधित कार्यों की समीक्षा कर निर्देश दिए गए।
इस दौरान विभिन्न विभागों की समीक्षा करते हुए सभी पात्र लाभुकों को लाभान्वित करने का निदेश दिया गया तथा आ रही समस्याओं का त्वरित निष्पादन करने के आवश्यक निदेश दिए गए।
पशुपालन विभाग के माध्यम से – योजनाओं के तहत गाय, बकरी, सुअर, बत्तख का वितरण की समीक्षा की। मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना की प्रगति के क्रम आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
मत्स्य पालन विभाग के माध्यम से- मछली पालन प्रशिक्षण और सरकारी अनुदान पर मछली फिंगरलिंग प्रदान करना। उन्होंने कहा कि जिले में मत्स्य पालन पर भी विशेष जोर देने की आवश्यकता है।
इसके अतिरिक्त मत्स्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया।  उन्होंने निर्देश दिए कि विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं से आमजनों को लाभान्वित करें।
इसके अतिरिक्त उच्च मूल्य कृषि एवं उन्नत कृषि गतिविधियों को
मौके पर उद्यान पदाधिकारी ने बताया कि विभाग के द्वारा मशरुम की खेती के लिए किसानों को प्रशिक्षित किया गया है। साथ ही उन्हें मशरुम किट भी उपलब्ध कराए गए हैं।
उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने विभाग से संबंधित जानकारी किसानों को उपलब्ध कराएं।
इसमें उन्होंने मुख्य रूप से विकास के मानकों पर विशेष रूप से कार्य करने के निर्देश दिए। इस दिशा में सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *