मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना की उपायुक्त ने की समीक्षा बैठक
खूंटी:उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना अन्तर्गत सभी प्रखण्डों से प्राप्त सूची के अनुमोदन हेतु बैठक हुई।
सभी प्रखंडों से लक्ष्य के अनुरूप ग्रामसभा के माध्यम से आवेदन प्राप्त कर सुयोग्य लाभुकों का चयन किया गया। परियोजना निदेशक, आईटीडीए ने बताया कि लक्ष्य के अनुरूप चयनित लाभुकों की सूची के साथ आवेदन पत्र विहित प्रपत्र में प्रखण्ड स्तरीय समिति से अनुमोदनोपरांत प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के माध्यम से प्राप्त किए गए हैं। वित्तीय वर्ष 2023-24 में मुख्यमंत्री पशुधन योजनान्तर्गत सभी प्रखण्डों के लिए योजनावार लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
प्रखण्ड स्तरीय समिति से अनुमोदनोपरान्त प्राप्त आवेदनों को जिला स्तरीय समिति से सर्वसम्मति से मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना से लाभान्वित करने का निर्णय लिया गया।
उपायुक्त द्वारा निदेश दिया गया कि जिन प्रखण्डों से लाभुकों का निर्धारित लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त हैं, उन लाभुकों के आवेदनों को सुरक्षित रखते हुए अगले वित्तीय वर्ष में योजना की स्वीकृति के उपरान्त लाभान्वित किया गया जाएगा। साथ ही यह भी निदेश दिया गया कि सभी सुयोग्य लाभुकों के खाता में पशुधनों के एवज में निर्धारित राशि हस्तान्तरित करते हुए सभी लाभुकों को योजना से ससमय लाभान्वित किया जाना सुनिश्चित किया जाए।