उपायुक्त ने कारा सुरक्षा समिति की बैठक में दिए आवश्यक दिशा – निर्देश
खूंटी :उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में कारा सुरक्षा समिति से सम्बंधित बैठक हुई। इस दौरान उपायुक्त ने सम्बन्धित पदाधिकारी से कारा सुरक्षा पर विशेष चर्चा करने के क्रम में विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी प्राप्त की।
साथ ही सी.सी.टी.वी, पेयजल, विद्युत सहित अन्य व्यवस्थाओं की वर्तमान स्थिति पर विशेष विचार-विमर्श किया। उन्होंने कहा कि कारा सुरक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य सम्बन्धी व्यवस्थाओं को अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराया जाना चाहिए। कारा में लगे सीसीटीवी कैमरे की जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश भी दिए।
जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन से समन्वय स्थापित कर प्रतिमाह सिक्योरिटी ऑडिट करने का पुलिस उपाधीक्षक, हेडक्वार्टर को निर्देश दिया गया। उप कारा, खूंटी को मंडल कारा में उत्क्रमित किए जाने से सुरक्षा कर्मियों के स्वीकृत पद ड्यूटी पोस्ट एवं बंदी क्षमता के अनुरूप हो जाएगी, जिससे बंदियों की निगरानी एवं नियंत्रित करने में सुविधा होगी, इस संबंध में अधीक्षक उप कारा, खूंटी को कारा निरीक्षणालय से पत्राचार करने हेतु निर्देश दिया गया।
इसके अतिरिक्त मुलाकातियों के लिए बनाए गए पंजी का उचित रूप से संधारण किए जाने के निर्देश दिए गए।
उपायुक्त ने अधिकारी से कारा की सुरक्षा सहित भोजन, पानी, शौचालय एवं साफ-सफाई के साथ स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। बैठक के दौरान उपायुक्त ने कारा में कार्यरत कर्मियों एवं कारा सुरक्षा में तैनात पुलिस बल की उपलब्धता की भी जानकारी ली।
उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में गठित टीम को समय – समय पर कारा निरीक्षण कर जांच करने के भी निर्देश दिए।