सोलर पॉटरी व्हील प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपायुक्त ने दिए सर्टिफिकेट,बढ़ाया हौसला
खूंटी: नगर भवन के सभागार में सोमवार को जिले में मिट्टी की सामग्री तैयार करने वाले करीब 60 से अधिक की संख्या में स्थानीय लोगों को आधुनिक तकनीक से जोड़ने और उनके कौशल को उन्नत बनाने हेतु सोलर पॉटरी व्हील अर्थात सोलर आधारित मिट्टी की बर्तन बनाने वाले चाक का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य सोलर तकनीक का उपयोग कर उनके कार्य को अधिक प्रभावी, समय-उपयुक्त और पर्यावरण-अनुकूल बनाना था।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान ट्रेनर ने सोलर चाक के उपयोग, इसके रखरखाव और इसके माध्यम से उत्पादकता बढ़ाने के तौर-तरीकों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। प्रतिभागियों ने इस नवाचार को अपनाने के लिए उत्साह दिखाया। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने हिस्सा लिया और प्रशिक्षण प्राप्त कर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की।
कार्यक्रम में उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने प्रशिक्षित कुम्हारों को सर्टिफिकेट प्रदान कर उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि इस तकनीक के उपयोग से न केवल पारंपरिक व्यवसाय को सुदृढ़ता मिलेगी, बल्कि आजीविका में भी सुधार होगा। जिला प्रशासन भविष्य में भी इस तरह के प्रयास करता रहेगा। उन्होंने अपील किया कि सोलर चाक प्राप्त कर आप इससे एक से बढ़कर एक मिट्टी की सामग्री बनाए, जिसकी बिक्री सालों भर हो, इससे आपकी आमदनी में बढ़ोतरी होगी।
उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन की ओर से चयनित लोगों को सोलर चाक भी दिया जाएगा। कार्यक्रम में मौके पर मुख्य रूप से जिला योजना पदाधिकारी कुंदन कुमार एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

