उपायुक्त ने पोषण जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
जामताड़ा : उपायुक्त फैज अक अहमद ने गुरुवार को पोषण सखी रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मौके पर डीसी ने कहा कि यह रथ जिला के सुदूरवर्ती क्षेत्र में जाकर लोगों को सही पोषाहार के बारे में जागरूक करेगी। साथ ही माह सितम्बर 2022 को “राष्ट्रीय पोषण माह“ के रूप में मनाए जाने का निर्देश विभाग को दिया।
उपायुक्त ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण माह के आयोजन का मुख्य उद्देश्य सभी ग्रामीणों के बीच पोषण के महत्व हेतु जागरूकता पैदा करना। आम लोगों को पारंपरिक खान-पान के माध्यम से कुपोषण के दुष्प्रभाव से मुक्त करना है। इस पोषण माह में लोगों की भागीदारी अधिक से अधिक सुनिश्चित करने के लिए पोषण पंचायत को क्रियाशील बनाया जाना है।
इसके लिए त्रिस्तरीय पंचायत के तहत निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को केन्द्रित कर कार्यक्रमों के आयोजन कराए जाएंगे।
राष्ट्रीय पोषण माह को जन आंदोलन को जन भागीदारी का रूप देने हेतु सभी जनप्रतिनिधियों, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों, स्थानीय निकाय के प्रतिनिधि, सहयोगी विभागों, स्वयं सेवी संस्थाओं, सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्रों की सक्रिय भागीदारी, महिला स्व सहायता समूहों, महिला मंडल, नेहरू युवा केन्द्रों सहित अन्य से सहयोग लेकर राष्ट्रीय पोषण माह को सफल बनाया जायेगा।
मौके पर अपर सम्हार्ता सुरेन्द्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी संजय पांडेय, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सविता कुमारी, साहिया दीदी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।

