उपायुक्त ने सड़क दुर्घटनाओं के रोकथाम हेतु आवश्यक कदम उठाने का दिया निर्देश

लातेहार :समाहरणालय सभागार में उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में  जिला सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक हुई।उपायुक्त ने सड़क दुर्घटना को कम करने तथा ट्रैफिक कंट्रोल संबंधी नियमों पर चर्चा करते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी से बीते महीनों में हुए सड़क दुर्घटना के आंकड़ों की जानकारी ली एवं जिले में हो रही सड़क दुर्घटनाओं को कैसे कम किया जाए इस संदर्भ में कई आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है ऐसे में सभी संबंधित पदाधिकारी को इस दिशा में सजग होकर कार्य करें।

समीक्षा के क्रम में अधिक खराब हो चुकी सड़कें जहां दुर्घटना की संभावना हो उस पर उपायुक्त द्वारा चर्चा करते हुए आमझरिया घाटी से लातेहार तक की  सड़क की स्तिथि अत्यंत खराब है, उक्त स्थान पर किसी बड़ी दुर्घटना की संभावना बनी रहती है इसको लेकर सड़क अप्रोचमेंट सही करने का निदेश दिया गया।  उपायुक्त ने चिन्हित ब्लैक स्पॉट की जानकारी लेते हुए सभी चिन्हित ब्लैक स्पॉट में दुर्घटना रोकने के लिए अविलम्ब आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने सड़क दुर्घटनाओं के रोकथाम हेतु सड़क की मरम्मती कराने, दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में साइनेज, जगह-जगह पर स्पीड लिमिट बोर्ड, कर्व बोर्ड, डेंजर जोन, यू टर्न आदि का बोर्ड लगाने की बात कही गई। इस संदर्भ में उपायुक्त ने एनएचएआई को जल्द कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया।

समीक्षा के क्रम में पुलिस अधीक्षक ने परिवहन विभाग, विभिन्न थाना प्रभारियों को नियमित रूप से वाहन जांच अभियान चलाकर नियमानुसार जुर्माना करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने जांच में हेलमेट ना पहनने, गाड़ी के कागजात समेत शराब पीकर गाड़ी चलाने की भी जांच करने तथा करवाई करने का निर्देश दिया गया।*

*उपायुक्त ने हिट एंड रन मामलों में अविलम्ब मुआवजा देने हेतु कारवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही जिला परिवहन पदाधिकारी को अन्य सुरक्षा बीमा योजना का प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया। 

इसके अलावे जिले के प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को पहुंचने वाले नेक नागरिकों की पहचान कर गुड सेमेरिटन पॉलिसी के तहत प्रोत्साहन राशि एवं प्रशस्ति पत्र वितरण करने का निर्देश दिया गया। तथा सभी एंबुलेंस का ऑडिट करवाकर एनएचएम के मापदंड के अनुसार रिपोर्ट बनवाकर एक हफ्ते के अंदर उपयुक्त कार्यालय को सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

उपायुक्त ने कहा गुड सेमेरिटन पॉलिसी के तहत सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को गोल्डन ऑवर (एक घंटे के अंदर ) हॉस्पिटल लेकर जाने पर प्रोत्साहन राशि के रुप 5000 रूपये दिया जाता है।   इस पॉलिसी का व्यापक प्रचार प्रसार करें, ताकि लोग सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद के लिए आगे आयें।

बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री कुमार गौरव, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री संतोष कुमार सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, डीएसपी मुख्यालय श्री संजीव कुमार मिश्रा, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण समेत अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे। l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *