उपायुक्त ने अड़की प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण
खूंटी: उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में बुधवार को अड़की प्रखंड सभागार में संबंधित प्रखंड स्तरीय अधिकारियों, कर्मियों, एवं जनप्रतिनिधियों के साथ विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इसमें विशेष रूप से जिले के अनुमंडल पदाधिकारी, सभी मुखिया, पंचायत समिति के सदस्य, ग्राम प्रधान व प्रखंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
उपायुक्त ने कहा कि जनता की समस्या का समाधान के लिए सरकार के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों की भूमिका महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर उन्होंने गांव के विकास के लिए सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी तथा लोगों से सहयोग का आग्रह किया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र की समस्याएं बताई।
इस दौरान उपायुक्त ने सभी को सड़क, पेयजल, 15 वें वित्त की योजनाएं, आवास का लाभ, मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं का लाभ, स्वास्थ्य, कृषि, विद्युतीकरण, आंगनबाड़ी केंद्र की सुविधा समेत अन्य का लाभ देने को लेकर चर्चा की एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया। उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित मुखिया समेत अन्य जन प्रतिनिधि को शत प्रतिशत लाभुकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़ने हेतु सहयोग करने को कहा।
उपायुक्त ने कहा कि 15 वें वित्त की योजनाओं के चयन एवं आंगनबाड़ी केंद्रों एवं विद्यालयों में हैंडवाश यूनिट, पेयजल, शौचालय की व्यवस्था, बिजली, आधारभूत संरचना सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जाना महत्वपूर्ण है। इसके लिए ग्राम पंचायत एवं सभी जनप्रतिनिधियों को विशेष रूप से जागरूक रह कर कार्य करने की आवश्यकता है।
जल जीवन मिशन के विभिन्न स्कीम, पेयजल की समस्या, बिजली की समस्या सहित अधारभूत संरचनाओं को विकसित करने पर विशेष जोर दिया गया। उन्होंने कहा कि पेयजल एवं बिजली की समस्याओं का त्वरित निष्पादन करने के प्रयास किए जाएंगे।
उपायुक्त ने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्रों एवं विद्यालयों में वुवस्थाओं को सुदृढ़ किया जाना आवश्यक है। इन कार्यों में जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भूमिका अपेक्षित है।
उपायुक्त ने सभी मुखिया एवं ग्राम प्रधान को अपने संबंधित क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ की खेती को लेकर लोगों को जागरूक करने की बात कही। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को उन्नत खेती की दिशा में प्रेरित करें, इससे ग्रामीणों की आय वृद्धि होगी एवं सकारात्मक बदलाव आएगा।
उपायुक्त ने अड़की भ्रमण के क्रम में विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। उपायुक्त ने आदर्श विद्यालय, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में अध्यनरत छात्राओं एवं अध्यापन कार्य में लगी अध्यापिकाओं एवं वार्डन से बातचीत की। साथ ही स्मार्ट क्लास, पुस्तकालय एवं लैब की क्रियाशील होने की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने पेयजल, बिजली, शौचायालय एवं साफ – सफाई की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश दिए।
इसके अलावा उपायुक्त ने पूरे विद्यालय में घूम घूम कर पठन पाठन, शिक्षकों की उपस्थिति, मध्याह्न भोजन, साफ सफाई, शौचालय, पानी एवं बिजली आदि सुविधाओं का जायजा लिया एवं संबंधित को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने सहित कई बिंदुओं पर उचित दिशा निर्देश दिया। वहीं उपायुक्त ने विद्यालय निरीक्षण के क्रम में क्लासरूम जाकर बच्चों से उनकी पढ़ाई लिखाई एवं विद्यालय में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली गई। साथ ही उपायुक्त ने इस दौरान बच्चों से मिलकर उनका उत्साहवर्धन भी किया।
उपायुक्त ने के.बी सहाय +2 उच्च विद्यालय का भी औचक निरीक्षण कर वहां विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध व्यवस्थाओं की जांच की।
इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि शिक्षा में गुणात्मक सुधार से बेहतर परिणाम मिलेगा। विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा मिले, इसके लिए आधारभूत संरचना को विकसित कर विद्यालयों में मूलभूत सुविधाएं बढ़ाया जा रहा है। विद्यार्थियों को सही शिक्षा मिले इसके सभी को प्रयास करना हर स्तर पर आवश्यक है।