दामोदर नदी सहित अन्य जल स्रोतों के आसपास ना जाने की उपायुक्त ने की अपील
रामगढ़: पीटीपीएस से परिसंपदा पदाधिकारी श्री सुरेश प्रसाद ने जानकारी दी है विगत 48 घंटों में हुई भारी वर्षा के मद्देनजर पतरातू प्रखंड अंतर्गत पतरातू डैम में जल स्तर बढ़ने के कारण बुधवार की सुबह डैम के दो अन्य गेट(अब तक कुल 4) खोले गए है जिसके उपरांत प्रत्येक गेट से प्रति घंटा 25000 क्यूबिक मीटर पानी डिस्चार्ज होगा वही उपायुक्त, रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा ने लोगों से अपील की है कि वे दामोदर नदी सहित अन्य जल स्रोतों के आसपास ना जाएं तथा अन्य लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करें। इसके साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को उनके क्षेत्रों में विभिन्न माध्यमों से लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया है।

