रोचक एवं प्रभावशाली तरीके से बच्चों को शिक्षित करने का उद्देश्य: उपायुक्त

खूंटी: निपुण समागम के अन्तर्गत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में 100 शिक्षकों के चार दिवसीय शिक्षण अधिगम सामग्री निर्माण कार्यशाला के उपरांत गुरुवार को जिला स्तरीय टी.एल.एम. मेला जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित किया गया। उक्त टी.एल.एम. मेला का उद्घाटन उपायुक्त, लोकेश मिश्रा, अनुमण्डल पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक खूँटी एवं अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से किया।
उक्त जिला स्तरीय टी.एल.एम. मेला में एफ.एल.एन. कार्यक्रम के अन्तर्गत शिक्षकों द्वारा प्रारंभिक कक्षाओं के बच्चों को रूचिकर, आकर्षक एवं खेल के माध्यम से सीखने- सीखाने हेतु विभिन्न प्रकार के निर्मित टी.एल.एम. की प्रदर्शनी की गई।
उपायुक्त ने शिक्षकों द्वारा मेले में प्रदर्शित सभी टी.एल.एम. का बारीकी से अवलोकन किया एवं शिक्षकों से उस टी.एल.एम. के माध्यम से बच्चों को पढ़ाने के तरीके का भी अवलोकन किया।
मौके पर उपायुक्त द्वारा उपस्थित सभी शिक्षकों एवं छात्रों को संबोधित करते हुए कहा गया कि जिला स्तर पर आयोजित टी. एल.एम. मेला में शिक्षकों द्वारा काफी आकर्षक एवं ज्ञानवर्धक टी.एल.एम. का प्रदर्शन किया गया है। इसी प्रकार के टी.एल.एम. का निर्माण सभी विद्यालयों के शिक्षकों को बच्चों के पठन-पाठन हेतु किया जाना अपेक्षित है। जिस प्रकार राज्य स्तर से एफ.एल.एन. कार्यक्रम प्रारंभिक कक्षाओं के लिए संचालित किया जा रहा है उसी प्रकार जिला प्रशासन द्वारा छात्रों के अधिगम स्तर में अपेक्षित गुणवत्तापूर्ण सुधार हेतु बेसिक कार्यक्रम सभी प्रखण्डों में संचालित किया जा रहा है जिसके माध्यम से बच्चों के अधिगम स्तर में अपेक्षित प्रगति देखने को प्राप्त हो रही है। जिला प्रशासन का विशेष ध्यान एफएलएन कार्यक्रम पर है एवं इस कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु शिक्षा विभाग को आवश्यक सहयोग भी किया जायेगा। साथ ही इस कार्यक्रम की उपलब्धि की समय-समय पर समीक्षा भी की जायेगी। आगे उन्होंने बताया कि शिक्षकों से अनुरोध है कि कार्य कुशलता एवं कार्य क्षमता को दिखाते हुए बच्चों को शिक्षित करें सभी शिक्षक सक्रिय रूप से बच्चों के बहुमुखी विकास में भागीदार बनें। साथ ही उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय भाषाओं में ज्ञान एवं एक्टिविटी बेस्ट कार्य आवश्यक है। इसमें जिला प्रशासन अपेक्षित सहयोग के लिए तैयार है। यह कार्यक्रम एवं बेहतर शिक्षा हमारी प्राथमिकताओं में से एक है।

उक्त मेले में टीएलएम सामग्रियों का अवलोकन आर.सी. बालक मध्य विद्यालय, खूँटी, रा.प्राथमिक विद्यालय प्रखण्ड कॉलोनी, खूँटी, उर्सुलाइन बालिका मध्य विद्यालय, खूँटी, मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय कन्या, खूँटी एवं डीएवी पब्लिक स्कूल खूँटी के लगभग 1000 बच्चों ने किया। प्रदर्शित टीएलएम सामग्री का अवलोकन कर सभी बच्चे काफी आनंदित हुए और नई गतिविधियों के संबंध में जाना। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारियों के साथ-साथ डायट संकाय के सदस्य, सिनी, प्रतिज्ञा एवं आईपीईएल के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *