मुरहू शवदाह स्थल में शेड निर्माण कार्य का उप प्रमुख ने जायजा लिया

खूंटी: मुरहू शमशान घाट में बंद रहे शवदाह शेड और विश्रामालय शेड निर्माण कार्य का जांच मंगलवार को उप प्रमुख अरुण कुमार साबू ने किया।जिसके साथ जिला के कनीय अभियंता उपस्थित थे जांच के क्रम में पाई गई त्रुटियों को ठेकेदार के द्वारा जल्द से जल्द ठीक करने के उपरांत ही शेड का निर्माण करने की अनुमति दी। साथ ही कहा कि कोई भी कसर और खामी नहीं रहे ।
इसके साथ बनाई गई रोड की गुणवत्ता पर उप प्रमुख ने कहा संवेदक द्वारा पानी का पटवन नहीं किया गया है। रोड के किनारे फ्लेंक को जल्द से जल्द भरने को कहा है।
आज शमशान की चारदीवारी के लिए भी उप प्रमुख अरुण साबू , महेश गुप्ता, दिलीप साव ने मापी कारवया ताकि मुक्तिधाम को चहारदीवारी के साथ गेट और स्वागत गेट के साथ जल्द से जल्द निर्माण शुरू कराया जाय ।
उप प्रमुख ने कहा आज तक इस शमशान में कोई ढंग से निर्माण कार्य नहीं हुआ ।
उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद अर्जुन मुंडा के द्वारा दिया गया शव विराम शेड का भी निर्माण पूरा नहीं हुआ है। जबकि इस योजना को पूर्ण बताया गया । इस योजना में शव जलाने के लिए लोहे के चूल्हा का निर्माण होना था जो आज तक लंबित है। सम्बसन्धित लोग नापे जायँगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *