देवघर पुलिस ने बड़े पैमाने पर अवैध शऱाब किया बरामद
देवघर: देवघर पुलिस ने मोहनपुर थाना क्षेत्र के तिलैया गांव में छापेमारी की, जहां बड़े पैमाने पर अवैध शराब बरामद किया। पुलिस ने इसे नष्ट कर दिया। घर के अंदर से बोरे में रखा गया महुआ जब्त कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार छापेमारी के बाद घर के सभी लोग फरार हो गए। पुलिस इनकी तलाश कर रही है। अब तक की जांच से पता चला है कि घर के अंदर एक दिन में सैकड़ों बोतल अवैध शराब तैयार की जा रही थी। पुलिस ने इस बारे में गांव के कई और लोगों से पूछताछ की है लेकिन में कोई कुछ नहीं बता रहा। मोहनपुर थाना प्रभारी प्रेम प्रदीप एवं इंस्पेक्टर सत्येन्द्र प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

