भाजपा शासन काल में भारत में लोकतंत्र पूरी तरह से ध्वस्त : शैलेन्द्र यादव

हजारीबाग : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के निर्देशा पर मोदी सरकार द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त किए जाने के विरोध में रविवार को पुराना समाहरणालय स्थित धरना स्थल पर संकल्प सत्याग्रह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार यादव ने राहुल गांधी की लोकसभा रद्द होने पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा के शासन काल में भारत में लोकतंत्र पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है । राहुल गांधी जी को भाजपा के खिलाफ बोलने की ही सजा मिली । राहुल जी लगातार भाजपा की गलत नीतियों के खिलाफ मुखर हो कर बोलने का काम किया जिसका नतीजा है उनकी लोकसभा की सदस्यता समाप्त कर दिया गया है । भाजपा वाले अपने सरकारी तंत्र का दुरूपयोग कर रहें हैं लेकिन जनता राहुल गांधी जी के साथ खड़ी है । कांग्रेस पार्टी चुप बैठने वाली नही है और इसका विरोध सड़क पर उतर कर करेगी ।
इस अवसर पर बरही विधायक उमाशंकर अकेला ने कहा कि लगभग 4000 किलोमीटर की भारत जोड़ो यात्रा तथा संसद में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं अडानी के रिश्ते पर सवाल खड़ा करने के बाद मोदी सरकार पुरी तरह से बौखला गई है । सदन में राहुल गांधी जी की आवाज को दबाने का प्रयास किया गया है ।
कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष भीम कुमार पूर्व अध्यक्ष आबिद अंसारी, विजय कुमार यादव, अदिब रिजवी, यमूना यादव, शशिकांत ओझा, अशोक देव, साजिद हुसैन, संजय गुप्ता मीडिया प्रभारी निसार खान महानगर अध्यक्ष मनोज नारायण भगत, अजीम खान, डाॅ. प्रकाश कुमार, निजामुद्दीन अंसरी, शारदा रंजन दुबे, राजू चौरसिया, प्रखंड अध्यक्षों में मो. मोइनुद्दीन, विकास यादव, गौतम कुमार मेहता, राम जन्म राय, नरसिंह प्रजापति, गोवर्धन गंझू, मनिषा टोप्पो, असगरी अंजूम, कोमल कुमारी, शिव कुमारी सोनी, साजिद अली खान, दिलीप कुमार रवि, गोविंद राम, लाल बिहारी सिंह, अजय गुप्ता, कृष्णा किशोर प्रसाद, गुड्डू सिंह, परवेज अहमद, राजीव कुमार मेहता, ललितेश्वर प्रसाद चौधरी, रघु जायसवाल, अनवर हुसैन, लखराज सिंह, मकसूद आलम, तसलीम अंसारी, सुरजीत नागवाला, धीरज यादव, बब्लू कुशवाहा, मो. जावीर, अफरोज आलम, रीतलाल मंडल, ओम प्रकाश झा, राम अनुज सिंह, अर्जुन सिंह, विजय कुमार सिंह, सैयद अशरफ अली, बाबु खान, उपेन्द्र कुशवाहा अधिवक्ता इजहार हुसैन, गालिब अहमद, अनिल वर्मा, मो. रब्बानी, उदय केशरी, दिलदार अंसारी, कैलाश पति देव, राशिद खान, मो. वारीश , कार्तिक कुमार पासवान, नवनीत कुमार उज्जवल, भैया असीम कुमार, राजेन्द्र शर्मा, मो. मुस्ताक, ब्रम्हमदेव यादव, यूसुफ खान, मो. कलीम, काजल मुन्ना, मो. असलम, मुगेश्वर प्रसाद चौधरी, अशरफ अली के अतिरिक्त सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *