विधानसभा में उठा पत्थर के अवैध खनन का मामला, रोक लगाने की मांग
रांची: पत्थर के अवैध खनन का मामला झारखंड विधानसभा में जामताड़ा के कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने उठाया. उन्होंने कहा कि जामताड़ा जिले के बोका पहाड़ी में सेटिंग गेटिंग से पत्थर का अवैध खनन हो रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि जहां अवैध खनन हो रहा है, वहां आदिवासियों का धार्मिक स्थल है. ग्रामीणों द्वारा लगातार अवैध खनन का विरोध किया जा रहा है. उपायुक्त ने वर्ष 2017 में राज्य के बाहर की कंपनी को लीज दे दिया. भाजपा के लोगों को लीज मिला है. वे अवैध खनन करा रहे हैं. पहाड़ काटा जा रहा है. इससे धर्मिक स्थल को क्षति पहुंच रही है. विधायक ने बोका पहाड़ी में अवैध खनन पर रोक लगाने और लीज रद्द करने की मांग की.
प्रभारी मंत्री बादल पत्रलेख ने जवाब देते हुए कहा कि नियम प्रावधानों के अधीन ही लीज दिया गया है. इस मामले में पहले ग्रामसभा कर अनुमति ली गयी. फिर जिला परिषद से एनओसी लिया गया. अंचलाधिकारी से भी इस जगह की रिपोर्ट ली गई है. पंचायत की मुखिया की अध्यक्षता में ग्राम सभा हुई थी. उन्होंने कहा कि इसके बाद भी सदस्य की संतुष्टि के लिए उपायुक्त से इस मामले की जांच कराई जाएगी, उसमें विधायक प्रतिनिधि भी होंगे.

