उग्रवाद प्रभावित रनिया प्रखंड में एक अतिरिक्त बैंक शाखा खोलने की मांग
खूंटी: पॉलिटिकल नेता दिलीप मिश्रा ने केंद्रीय वित्त मंत्री को पत्र लिखकर उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र रनिया में अतिरिक्त बैंक शाखा खोलने की मांग की है। उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन,मुख्य सचिव सुखदेव सिंह को भी आवेदन की प्रतिलिपि भेजा है। अपने आवेदन के माध्यम से श्री मिश्र ने कहा है कि रनिया प्रखंड में एक ही बैंक का शाखा होने स्थानीय ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रनिया प्रखंड खूंटी जिला मुख्यालय से 55 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सात पंचायत का एक प्रखंड है और एकमात्र बैंक पंजाब नेशनल बैंक है। वहां के ग्रामीण, किसान और विद्यार्थियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। किसान क्रेडिट कार्ड हो जाए छात्रवृत्ति योजना का लाभ देना हो किसान, मजदूर, विद्यार्थियों को अपना पैसा निकालने के लिए मजबूर हो जाते हैं। इसके अलावा वहां पर इंटरनेट की भी समस्या रहती है।इसलिए रनिया प्रखंड में एक और बैंक शाखा खोला जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि इससे पहले केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद अर्जुन मुंडा को भी ज्ञापन देकर इसके लिए मांग किया गया था। लेकिन अबतक कोई काम नहीं हो पाया। जनहित में देखते हुए वहां पर अविलंब एक अतिरिक्त बैंक शाखा खोलने की जरूरत है।

