भीमराव अंबेडकर के झंडे को जलाने वालों की गिरफ्तारी की मांग
गिद्दी: रविदास समाज के द्वारा चुम्बा में प्रतिरोध मार्च निकाला गया। इस दौरान रविदास समाज के लोगों ने बीते 13 अप्रैल की रात्रि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के झंडे, बैनर को असामाजिक तत्वों द्वारा जलाए जाने को लेकर पुलिस प्रशासन से sउसमें हामिल कथित लोगों की गिरफ्तारी की मांग की। इस अवसर पर रविदास समाज के अध्यक्ष महेंद्र दास ने कहा कि अंबेडकर जयंती के पूर्व रात्रि इस प्रकार झंडे बैनरों को जलाना घोर अपमानजनक बात है। ऐसी घटना से अपराधियों के हौसले बुलंद और कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाने का काम किया जा रहा है। यदि दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती है, तो चरणबद्ध आंदोलन जिला से लेकर राज्य तक चलाया जाएगा। और इसकी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी। बताया कि झंडा जलाने को लेकर गिद्दी थाने में मामला दर्ज भी कराया गया है। पर अबतक कोई कार्रवाई पुलिस द्वारा नहीं की गयी है.मौके पर रविदास समाज के अध्यक्ष महेंद्र दास, सचिव शिवचंद रविदास, संयोजक राजेंद्र रवि, प्रखंड अध्यक्ष भीम आर्मी कोषाध्यक्ष सकलदेव राम, दलाल रविदास, रामसकल दास, सुरेश राम, अशोक राम, पंकज कुमार, अमित कुमार, शशी कुमार, सुनील कुमार, महादेव रविदास, वासुदेव राम, दशरथ राम, मदन राम, प्रेम राम, अवधेश कुमार, सुखदेव राम, महानंद राम, पिंटू कुमार, बसंत कुमार, नितेश, अभिषेक, इंद्र समेत कई लोग उपस्थित थे।

