पूजा के दौरान अवैध शराब की बिक्री पर सख्ती करने की मांग
रांची : श्री महावीर मंडल डोरण्डा केंद्रीय समिति के अध्यक्ष संजय पोद्दार मंत्री पप्पू वर्मा ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा है की दो साल के बाद कोरोना महामारी के बाद इस वर्ष बहुत ही धूमधाम के साथ मां की पूजा अर्चना हो रही है लाखों लाख की संख्या में माता के भक्त मां के दर्शन को रांची के विभिन्न क्षेत्रों से रांची शहर घूमने आते हैं इस निमित्त प्रशासन से मंडल मांग करती है कि शहर में पूजा के दौरान असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने हेतु शहर में जगह-जगह अवैध रुप से शराब बेच रहे लोगों पर सख्ती से कार्रवाई करें और इसे तुरंत बंद कराएं साथ ही साथ शहर के विभिन्न चौक चौराह हो या गली मोहल्ले में अवैध रूप से नशा का कारोबार हो रहा है ऐसे नशा का समान बेचने वाले लोगों पर भी सख्ती से कार्रवाई हो साथी साथ शहर में ऐसे बहुत जगह है जहां खुले मैदान है वहां पर शाम होते ही नशेड़ीयो का अड्डा बन जाता है ऐसे जगह को चिन्हित कर ऐसे लोगों पर भी कानूनी कार्रवाई करे साथ ही साथ हाट बाजार में रोड के किनारे खुले में मांस मछली बेचे जा रहे हैं वैसे दुकानदारों को प्रशासन पर्दा में दुकानदारी करने का आदेश दे कल से कलश स्थापना के साथ पूजा प्रारंभ हो रही है सरकार 24 घंटे बिजली पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करें और पानी की आपूर्ति समय पर हो शहर में पाइपलाइन बिछाने के नाम पर जगह जगह गड्ढे कर दिए गए हैं प्रशासन इसे अविलंब मरम्मत करे ताकि मां के भक्तों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े