दिल्ली विधानसभा चुनाव का ऐलान,पांच फरवरी को मतदान आठ को रिजल्ट
दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का आयोग ने मंगलवार को ऐलान कर दिया है। चुनाव आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस कर चुनाव की तारीखों की जानकारी दी। चुनाव आयोग के अनुसार 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 को मतगणना होगा।
चुनाव आयोग ने कहा कि निष्पक्ष चुनाव करना हमारा उद्देश्य है । उन्होंने राजनीतिक दलों से इस चुनाव में भाषा पर कंट्रोल रखने की नीहत दिया है। वहीं चुनाव की तारीखों का ऐलान के साथ ही राजनीतिक दल सक्रिय हो गए हैं। सभी अपनी अपनी तैयारी में जुट गए हैं।