पीटीपीएस पतरातु के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम से की मुलाकात
रामगढ़: पीटीपीएस पतरातु का एक प्रतिनिधिमंडल स्थानीय विधायक (बड़कागांव) अंबा प्रसाद के नेतृत्व में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर हेसला पंचायत को जियाडा से वापस लेकर हाउसिंग बोर्ड या यथावत लीज के माध्यम से यहां उन आवासों एवं सैकड़ों दुकानों में 40-50 वर्षों से रह रहे लोगों को ही निर्गत कर देने से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा| प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने कहा कि चुँकी संपूर्ण हेसला पंचायत को खाली कराने से विस्थापित होने वाले 6000 लोगो का पुनर्वास भी सरकार की ही जवाबदेही है, जिस पर मुख्यमंत्री ने बडी ही गंभीरता से विधायक एवं प्रतिनिधिमंडल सदस्यों की बातों को सुना और जल्द ही कुछ ठोस रास्ता निकालने को आश्वस्त किया |साथ ही बिजली विभाग द्वारा पूरे पंचायत में 15 दिनो के अंदर हर-घर बिजली काटने के नोटिस को भी रद्द करने का आश्वासन दिया|
प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य रूप से विधायक के अलावा समाजसेवी कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सुजीत कुमार पटेल,मुखिया प्रतिनिधि वीरेंद्र झा,वारिस खान,महेंद्र कुमार महतो,अरविंद सिंह,यशवंत सागर विजय मुंडा एवं सौरभ आनंद शामिल थे|।

