सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने एसपी से मुलाकात कर कई विषयों पर की चर्चा
खूंटी: मुहर्रम जुलूस को ऐतिहासिक बनाने के लिए सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के प्रतिनिधि मंडल ने एसपी अमन कुमार से मुलाकात कर चर्चा की।
प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से महासचिव सयूम अंसारी ने बताया की योमें असुरा में मोहर्रम का जुलूस 20 तारीख से असुरा का दिन शुरू होता है। 1445 हिजरी के मुताबिक 25 तारीख को पांचवी का निशान शिवाजी चौक में फ्राई जाएगी एवं सातवीं का निशान 27 तारीख को सभी अखाड़ों में कराया जाएगा 29 तारीख को नवमी का जुलूस शाम को 5:00 बजे से निकाली जाएगी। 30 तारीख को पहलाम का जुलूस 12:00 दिन को निकाला जाएगा जो रात तक रहेगी। इससे पहले 30 को 11:00 बजे दिन में जिला प्रशासन के अलावा खूंटी के गणमान्य व्यक्तियों का दस्तार बंद किया जाएगा यानी पगड़ी का रस्म अदा किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में कमेटी के अध्यक्ष जमील अख्तर, महासचिव सयूम अंसारी ज्वाइंट सेक्रेट्री अकरम हुसैन, इरफान अंसारी, इम्तियाज अंसारी थे।

