संसद में अग्निवीर परिवारों के मुआवजे के मुद्दे पर रक्षा मंत्री ने झूठ बोला है:यादव

रांची: प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में शनिवार को आयोजित पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए सम्मेलन को कांग्रेस सैनिक विभाग के प्रदेश चेयरमैन एवं कारगिल योद्धा हृदयानंद यादव ने कहा कि  देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में शहीद अग्निवीरों के परिवारों को मुआवजे के मुद्दे पर “झूठ” बोला है और इसके लिए उनसे माफी की मांग करते हैं। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी लगाकर सरहदों की सुरक्षा नहीं हो सकती, देश की सीमाओं पर प्रशिक्षित सुरक्षा प्रहरी ही चाहिए।
उन्होंने कहा कि संसद में अग्निवीर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गलत और आधी-अधूरी जानकारी दी है। 13 अग्निवीर जो शहीद हुए हैं और जो अग्निवीर सेवारत है। यह उनका मामला है. उन्होंने कहा कि यह देश की सुरक्षा का मामला है, लेकिन देश की सुरक्षा को ही दांव पर इस सरकार ने लगा दिया है और गलत बयान दिये जा रहे हैं.
राजनाथ सिंह ने कहा था कि अग्निवीर के शहीद जवानों को एक करोड़ दिया जाता है, लेकिन ये अधूरा सच है. उन्होंने ये नहीं बताया कि अग्निवीर के शहीदों को एक करोड़ और रेगुलर को 2 करोड़ से अधिक मिलते हैं।
कांग्रेस सैनिक विभाग के प्रदेश चेयरमैन एवं कारगिल योद्धा श्री हृदयानंद यादव ने केन्द्र सरकार से मांग किया है कि अग्नीवीर को चक्र पुरस्कार, वीरता  पुरस्कार लागू है कि नहीं देश के सामने सार्वजनिक किया जाए। आत्महत्या और सदिग्ध हालात में होने वाले मौतों की जिम्मेवारी तय हो। बाकी अन्य अग्नि वीरों को मुआवजे का भुगतान हुआ है कि नहीं उसकी जानकारी सार्वजनिक किया जाए। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता जगदीश साहु, रूमी हसन , अमित कुमार उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *