10 मई को जानकी नवमी पर कुमारी कन्या को भोजन कराने का निर्णय
रांची : कोशी क्षेत्रीय मिथिला मित्रमंडल द्वारा आयोजित 34वी बैसार सोमवार को समापन हो गया। वहीं मंडल की 38अनुसंगी इकाईयों द्वारा कई निर्णय भी लिए गए हैं । जिसमे इस भीषण गर्मी में लोगों के लिए शुद्ध पेयजल स्थल खोलने का निर्णय, बिरसा पायेनसाला खोलने,लक्ष्मीनाथ गोसाई पायेनसाला, विद्यापति पायेनसाला
खोलने का निर्णय लिया गया है। वहीं एक मई मजदूर दिवस के अवसर पर तीन प्रोत्साहन पुरुस्कार देने का निर्णय।3 मई अक्षय तिरतिया के अवसर पर शरबत का वितरण किया जाएगा।
10 मई को जानकी नवमी के अवसर पर कुमारी कन्याओं को मंडल कार्यालय में भोजन करने का निर्णय लिया गया ।

