10 मई को विद्यापति स्मारक समिति कार्यालय में धूमधाम से मां जानकी नवमी मानाने का निर्णय
रांची : विद्यापति स्मारक समिति कार्यालय में हुई बैठक में दस मई को जानकी नवमी मानाने का फैसला लिया गया.उस दिन विधिवत ढंग से मां जानकी की पूजा अर्चना एवं भजन कीर्तन कर माँ जानकी की आरती की जाएगी। बैठक में अध्यक्ष लेखानन्द झा, महासचिव उदित नारायण ठाकुर, कोषाध्यक्ष रणजीत लाल दास, संयुक्त सचिव जयन्त झा, अमरेंद्र मोहन झा, विद्याकान्त झा, रविकांत झा, बच्चाराम झा, कृतेश झा, श्याम किशोर चौबे, डॉ पंकज कुमार रॉय, दिलीप झा, भावेश चंद्रा, रमेश भारती, आदि ने बैठक में शामिल हुए। यह जानकारी समिति के संयुक्त सचिव जयन्त झा ने दी.

