ऑनलाइन भू-दस्तावेजों में गड़बड़ी में सुधार के लिए दबाव बनाने पर फैसला
खूंटी: झारखण्ड उलगुलान संघ के केन्द्रीय समिति की पूर्वनिर्धारित बैठक शुक्रवार को पड़हा भवन में संयोजक अलेस्टेयर बोदरा की अध्यक्षता में हुई।बैठक में निर्णय लिया गया कि ऑनलाइन भू-दस्तावेजों में गड़बड़ी पर यथोचित सुधार अब तक नहीं किये जाने को लेकर खूंटी जिला के सभी अंचल अधिकारियों से मिलकर न्यायसंगत पहल का दबाव बनाया जाएगा। साथ ही, आदिवासियों के संवैधानिक प्रावधानों एवं कानूनी अधिकारों सहित आदिवासी विरोधी नीतियों के सम्बन्ध में दिनांक – 18 मार्च 2024 को उलगुलान बलिदानी भूमि ‘ डोम्बारी – सईल रकब ‘ से ‘ आदिवासी न्याय जन – संकल्प ‘ जारी किया जाएगा और इसे लेकर क्षेत्रीय स्तर पर व्यापक अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है।
बैठक में मसीहदास गुड़िया, सुबोध पुर्ती, जोन जुरसन गुड़िया, सुरजू मुंडा, दामू मुंडा, रेजन गुड़िया, कुलन पतरस आईंद, बैजनाथ पाहन, बरनाबास सोय, थोमस भेंगरा, सोमना हस्सा पूर्ती एवं बलका मुंडा सहित दर्जनों प्रतिनिधि शामिल थे।

