आरा के चंदवा में मनाई गई बाबू जगजीवन राम की पुण्यतिथि
अनूप कुमार सिंह,आरा। भोजपुर जिले के आरा के चंदवा गांव के निवासी देश के पूर्व प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम की 38वीं पुण्यतिथि रविवार को चंदवा स्थित उनके समाधि स्थल पर मनाई गई।जहां उपस्थित लोगों ने उनके पहले चित्र पर माल्यार्पण किया व उनको श्रद्धांजलि दी।इस मौके पर उनकी पुत्री व पूर्व लोकसभा की अध्यक्ष मीरा कुमार मौजूद थी। श्रद्धांजलि सभा के बाद समाधि स्थल पर एक सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन भी किया गया। पुण्यतिथि कार्यक्रम में उपस्थित कलाकारों ने निर्गुण से लेकर अन्य विधाओं में सुंदर प्रस्तुति दी।इस मौके पर उपस्थित लोगों ने उनको देश में जन जन के सर्वमान्य नायक बताया। और कहा कि चंदवा जैसे छोटे से गांव से चलकर गरीबों को साथ लेकर चलते हुए छुआछूत का विरोध कर उन्होंने उप प्रधानमंत्री तक का सफर तय किया। जो कि अपने आप में अनुकरणीय है। हर वर्ष चंदवा स्थित उनके समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम में उपस्थित लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार के पुत्र अंशुल अभिजीत ने बताया कि समाज के निचले तबके के लोगों के लिए वह हमेशा लड़ाई लड़ते रहे। और पूरी उम्र वह समाज के लिए समर्पित रहे।वह हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात है। मौके पर सासाराम के सांसद मनोज कुमार, आरा के सांसद सुदामा प्रसाद समेत हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे