नवनिर्मित भवन के पीछे मिला सप्लायर का शव
पटना। परसा बाजार थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव में एक नवनिर्मित भवन के पीछे सप्लायार का शव बरामद हुआ है. शव की पहचान होने के बाद मृतक की पत्नी से परसा बाजार थाना पहुंच कर बिल्डर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि उनके पति की बिल्डर ने पचास लाख रूपया बकाया के लिए छत से फेंक कर हत्या कर दिया है. पुलिस ने पत्नी के बयान पर हत्या का मामला दर्ज करते हुए मौके पर एफएसएल की टीम को बुला कर आवश्यक साक्ष्य जमा किया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
घटना के संबंध में परसा बाजार थानाध्यक्ष मेनका रानी ने बताया कि नीलू कुमारी ने आकर थाना में सूचना दिया कि उनके पति सुबह घर से यह कह कर निकले थे कि होली पर्व है. पर्व पर गांव जाना है और ईंट गिट्टी वाला भी पैसा की मांग कर रहा है. मेरा पचास लाख रूपया बिल्डर विनय सिंह जो दरियापुर में अपार्टमेंट बना रहा है उसके पास बकाया है. वह पैसा देने में आनाकानी कर रहा है आज पैसा लेना जरूरी है. हम उसी के पास जा रहे हैं मगर लौट कर नहीं आये. बाद में हम को लोगों ने सूचना दिया की उनका शव नवनिर्मित अपार्टमेंट के पीछे पड़ा हुआ है. हमने जा कर देखा तब पता लगा कि रूपया मांगने को लेकर हुए विवाद में मेरे पति को छत से फेंक कर मार डाला गया है. सूचना मिलने के साथ ही थानाध्यक्ष मौके पर पहुंची तो पाया कि नवनिर्मित अपार्टमेंट के पीछे अजीत कुमार का शव पड़ा हुआ है. शव देखने से ऐसा लगता है कि उन्हें ऊंचाई से नीचे फेंक देने या गिर जाने से उसकी मौत हो गई है. थानाध्यक्ष ने इस संबंध अपने वरीय पदाधिकारी से बात करते हुए मामला दर्ज कर मौके पर एफएसएल की टीम को बुला कर आवश्यक साक्ष्य जमा कर छानबीन शुरू कर दिया है. थानाध्यक्ष मेनका रानी ने बताया कि पत्नी नीलू कुमार ने अपने बयान पर बताया है कि बिल्डर के यहां पचास लाख रूपया बकाया था. पुलिस अन्य सभी पहलुओं पर मामले की छानबीन कर रही है.

