दुमका के न्यू बांधपाड़ा में पेड़ से लटकता मिला नाबालिग युवक का शव

गणादेश ब्यूरो दुमका।

सूबे की उपराजधानी दुमका में पिछले कुछ दिनों से हो रही विभिन्न अकल्पनीय घटनाओं से लोगों में भय और अनिश्चितता का माहौल पैदा हो गया है| उपराजधानी के लोग डरे वह सहमे से है|सबसे पहले 23 अगस्त को पेट्रोल कांड ने पूरे राज्य व देश को झकझोर दिया,उसके बाद एक आदिवासी नाबालिग से दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई और शव को पेड़ पर लटका दिया गया|इसके बाद आज बुधवार को एक ओर आदिवासी नाबालिग छात्र का शव मिलने से लोग आक्रोशित नजर आ रहे हैं|प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक रामगढ़ थाना क्षेत्र का रहने वाला है|दुमका में भाड़े के मकान में रह रहा था|आज सुबह घर से नाश्ता करके निकला था|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *