पेड़ में लटकता युवक की मिली लाश
रामगढ़ : रामगढ़ के भुचुंगडीह जंगल में शनिवार को पेड़ में लटकता युवक की लाश मिलीष युवक की लाश प्लास्टिक की रस्सी के सहारे लटकी हुई थी। पुलिस ने शनिवार को शव अपने कब्जे ले लिया है। युवक की पहचान मुरपा अगरिया टोला निवासी 32 वर्षीय पुनीत अगरिया रूप में हुई है। पुलिस इसकी छानबीन में जुट गई है।

