जन्म-मृत्यु पंजीकरण हेतु लोगों को जागरुक करने को ले डीडीसी ने जागरुकता रथ रवाना किया
खूंटी: जिला अतंर्गत जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण के लक्ष्य को शत-प्रतिशत प्राप्त करने के उद्येश्य से उप विकास आयुक्त नीतिश कुमार सिंह एवं जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सुश्री मीनाक्षी भगत द्वारा संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाकर समाहरणालय परिसर से जागरुकता रथ को रवाना किया गया। उक्त रथ द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लागों को जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण कराने के निमित जागरुक किया जाएगा।
इस दौरान उप विकास आयुक्त ने बताया कि शत-प्रतिशत जन्म-मृत्यु निबंधन के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु पूरे राज्य में दिनांक 14.07.2023 से 14.08.2023 तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने आम जनों से अनुरोध किया है कि शहरी क्षेत्र स्थित नगर निकाय, सरकारी अस्पतालों एवं ग्रामीण क्षेत्र स्थित अस्पतालों एवं पंचायत कार्यालय में जाकर जन्म-मृत्यु का निबंधन अवश्य कराएं और जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त करें।

