स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित कार्यों की डीडीसी ने की समीक्षा बैठक

खूंटी: उपायुक्त लोकेश मिश्रा के निर्देश पर उप विकास आयुक्त श्याम नारायण राम की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के तहत संचालित कार्यों की समीक्षात्मक बैठक हुई। इस दौरान जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में मरीजों के लिए उपलब्ध चिकित्सकीय सुविधाएं, चिकित्सकों की अस्पतालों में उपस्थिति, अस्पतालों की साफ-सफाई, लाभुकों को  आयुष्मान कार्ड का लाभ सहित अन्य विषयों की समीक्षा की गई।  साथ ही चिकित्सकों  सहित  संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
उप विकास आयुक्त द्वारा सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को चिकित्सकों का नया रोस्टर सूचना पट्ट पर दर्शाने का निर्देश दिया गया।जिला सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में  बायो मेडिकल वेस्ट का यथोचित निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। निर्देशित किया गया कि सिविल सर्जन, उपाधीक्षक, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को अपने-अपने अस्पताल एवं अस्पताल परिसर को दुरूस्त रखने, स्वच्छता एवं साफ-सफाई पर ध्यान दें। उन्होंने वीएचएसएनडी में सभी कर्मियों को भ्रमण कर सिविल सर्जन को प्रतिवेदन देना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि जिस प्रखंड में लक्ष्य के विरूद्ध आयुष्मान कार्ड नहीं बनाया गया है, वहां कैम्प आयोजित किए जाएं। निर्देशित किया गया कि तोरपा, मुरहू, कर्रा एवं रनिया में एक्स-रे मशीन को अनुमण्डल पदाधिकारी के माध्यम से यथाशीघ्र अधिष्ठापित कराया जाय। उन्होंने अड़की एवं रनिया में एमटीसी खोलने हेतु प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया। निर्देशित किया गया कि प्रखण्डों में रोगी कल्याण समिति की बैठक में स्थानीय जन प्रतिनिधियों को शामिल करते हुए प्रतिमाह बैठक कराया जाना चाहिए।

समीक्षा बैठक में उप विकास आयुक्त द्वारा अड़की, रनिया एवं कर्रा में आईपीडी  की संख्या को बढ़ाने का निर्देश दिया गया। निर्देशित किया कि जिले में चल रहे मोतियाबिन्द ऑपरेशन की निरंतरता को बनाये रखें। डीडीसी द्वारा मुरहू में संस्थागत प्रसव लक्ष्य के अनुरूप बढ़ाने का निर्देश दिया गया। सिविल सर्जन को  निर्देश दिया कि जिला के तहत संचालित आयुष्मान आरोग्य मंदिर में सीएचओ का ससमय उपस्थिति सुनिश्चित करें। उन्होंने सेंगो साथी व्हाटस् एप्प चाट बाक्स के सबंध में प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया।
उप विकास आयुक्त द्वारा सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि जिले में चल रहे 108 एम्बुलेंस के प्रतिनिधि को अनुमण्डल पदाधिकारी के समक्ष प्रतिवेदन के साथ उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे।उन्होंने अस्पताल प्रबंधक को जिला अस्पताल के दवा केन्द्र में दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *