डीडीसी ने सभी मनरेगा योजना में शिलापट्ट लगाने का दिया निर्देश
धनबाद :उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह ने धनबाद के बलियापुर प्रखंड के वीरसिंहपुर में मनरेगा योजना का जायजा लिया। यहां चार डोभा में एक ही डोभा पर शिलापट्ट मिलने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई। बलियापुर बीडीओ और संबंधित अधिकारियों को सभी योजनाओं में शिलापट्ट लगाने का निर्देश दिया।
उन्होंने आमझर पंचायत में श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन (एसपीएमआरएम) के तहत एक करोड़ रुपए की लागत से बन रहे पार्क के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। यहां बाउंड्री, डीप बोरिंग इत्यादि की जानकारी ली। बीडीओ सहित संबंधित अधिकारियों से कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान पंचायत समिति सदस्य इल्ताफ अंसारी के अनुरोध पर योजनाओं की जांच कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार, बीपीओ विशाल कुमार, बीपीओ पूजा वर्मा, आमझर मुखिया संतोष रवानी, पंचायत सचिव हरिश चन्द्र निषाद, रोजगार सेवक राजेंद्र प्रसाद महतो आदि मौजूद थे।

