मरीजों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य एवं चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराया जाय: डीसी

खूंटी: उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में स्वास्थ्य विभाग की बैठक हुई। मौके पर उपायुक्त ने कहा कि मरीजों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य एवं चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराया जाय। जिला प्रशासन इस दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने निर्देश दिए कि अस्पतालों में सभी चिकित्सकों की उपस्थिति अनिवार्य है। इन कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही बरतने वालों पर आवश्यक कारवाई करने के निर्देश सिविल सर्जन को दिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य प्रबंधन को देखते हुए आवश्यक प्रयास हर स्तर पर किया जाना आवश्यक है।
बैठक के दौरान अनीमिया मुक्त भारत, WIFS कार्यक्रम के अन्तर्गत चलनेवाले IFA Pink, IFA Blue एवं IFA Syrup के कम उपलब्धि वाले प्रखण्डों का लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत उपलब्धता को बेहतर करने हेतु सभी प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को संयुक्त रूप से भ्रमण करने का निर्देश दिया। आमीनिया मुक्त भारत को लेकर IFA BLUE,IFA PINK, IFA SYRAP के वितरण को जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही। साथ ही सभी प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखण्ड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी को प्रत्येक बुधवार को खिलाये जानेवाले IFA गोलियों का अनुश्रवण करने का निर्देश दिया।

जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने हेतु सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, स्वास्थ्य के सभी कर्मियों एवं बाल विकास परियोजना के सभी कर्मियों के साथ बैठक करते हुए सूक्ष्म कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया। साथ ही सिविल सर्जन को नियमित रूप से जिला एवं सभी प्रखण्डों में कैलेंडर के अनुसार ब्लड डोनेसन कैम्प लगाने का निर्देश दिया गया।
उपायुक्त द्वारा उप विकास आयुक्त को जिला स्वास्थ्य समिति के प्रशासक के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया एवं उन्हें सदर अस्पताल सहित पीएचसी/सीएचसी के उचित पर्यवेक्षण के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को सप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक करने एवं प्रत्येक सप्ताह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, स्वास्थ्य उपकेन्द्र एवं हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर भ्रमण, विशेष रूप से रात्रि भ्रमण करते हुए रोगियों से चिकित्सा सुविधा, चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों की जानकारी लेने का निर्देश दिया। साथ ही सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को माह में एक बार रोगी कल्याण समिति के सदस्यों के साथ में बैठक करने निर्देश दिया।
आगामी 11 अक्टूबर को हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर में लगने वाले स्वास्थ्य मेले का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया। सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं से बन रहे स्वास्थ्य उपकेन्द्र / सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया।
उपायुक्त द्वारा जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि सभी कुपोषण उपचार केंद्र में कुपोषित बच्चों की उचित देख रेख सुनिश्चित कराएं। इसे लेकर प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को आवंटित बेड एवं उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों का भी पर्यवेक्षण करें।
साथ ही सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि आगामी 7 अक्टूबर को VHSND App पर होनेवाले प्रशिक्षण में सभी प्रतिभागियों की उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *