मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की डीसी ने की समीक्षा बैठक

खूंटी: मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 की समीक्षा हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त की अध्यक्षता में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर की बैठक हुई। जिसमें प्रारूप प्रकाशन की अवधि में प्राप्त प्रपत्र 6, 7, 8 तथा फोटो सिमिलर इन्ट्री एवं डेमोग्राफिकल सिमिलर इन्ट्री के लंबित कार्यों को दिनांक 26.12.2023 तक निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। जनगणना के आँकड़ों से मिलान करते हुए 18-19 एवं 20-29 आयु वर्ग के योग्य मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में सतत् अद्यतनीकरण की अवधि में जोड़ना सुनिश्चित करेंगे। इस निमित् सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी मतदान केन्द्रवार बी0एल0ओ0 एवं बी0एल0ओ0 पर्यवेक्षक के साथ बैठक आयोजित कर लेंगे। प्रारूप प्रकाशन की अवधि में जिन मतदान केन्द्रों पर अप्रत्याशित मतदाताओं के नाम जोड़े जा रहे हो अथवा विलोपित किये जा रहे हो उन मतदान केन्द्रों का सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी स्थलीय निरीक्षण अनिवार्य रूप से करेंगे तथा निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी अपने स्तर से सुपर चेकिंग का कार्य पूर्ण करेंगे। लोक सभा चुनाव-2024 के मद्दे नजर सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध न्यूनतम बुनियादी सुविधाओं का प्रतिवेदन मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन कर एक सप्ताह के अंदर जिला निर्वाचन कार्यालय, खूँटी को उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। इस बैठक में 59-तोरपा के ई0आर0ओ0-सह-अपर समाहर्ता, खूँटी एवं 60-खूँटी के ई0आर0ओ0-सह-अनुमण्डल पदाधिकारी, खूँटी के साथ-साथ सभी प्रखण्डों के सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *