राजस्व संग्रहण एवं राजस्व विभाग के कार्यों की डीसी ने की समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
खूँटी: समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में राजस्व संग्रहण एवं राजस्व विभाग से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में राजस्व संग्रहण, दाखिल खारिज, भूमि सीमांकन, ई-रेवेन्यू कोर्ट, सक्सेसन म्यूटेशन, पार्टीशन म्यूटेशन, सर्टिफिकेट केस समेत विभिन्न विषयों पर गहन समीक्षा की गई।
बैठक के प्रारंभ में अपर समाहर्ता ने विभिन्न अंचलों से प्राप्त अद्यतन प्रतिवेदन रिपोर्ट प्रस्तुत की। उपायुक्त ने बिंदुवार समीक्षा करते हुए सभी संबंधित विभागों को निर्धारित लक्ष्य के अनुसार राजस्व संग्रहण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
बैठक में उपायुक्त ने दाखिल खारिज मामलों का समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित करने पर बल दिया। दस्तावेजों की गहन जांच के बाद निर्णय लेने का निर्देश दिया गया। नियमित रूप से ई-रेवेन्यू कोर्ट करने और ऑनलाइन रिपोर्ट अपडेट करने का निर्देश दिया गया। विभिन्न विकास योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए अंचल में भूमि चिन्हित करने को लेकर भी सभी अंचल अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, डीसीएलआर, जिला खनन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत, उत्पाद अधीक्षक, सभी अंचल अधिकारी उपस्थित थे।