डीसी ने की ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा
लातेहार: उपायुक्त गरिमा सिंह की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक हुई।
बैठक में उपायुक्त ने ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल द्वारा अब तक किए गए कार्यों की विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। समीक्षा के क्रम में कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया गया कि जनोपयोगी योजनाओं के क्रियान्वयन में तत्परता बरतें, योजना समय पर पूर्ण हो तथा गुणवत्ता के साथ कोई समझौता न हो यह सुनिश्चित कराएं। साथ ही कार्य में शिथिलता बरतने वाले संवेदको के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। बैठक में कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल सूरज प्रकाश चौधरी, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्रेयांश व अन्य संबंधित उपस्थित थे।

