अंकिता मर्डर केस मामले में डीसी ने फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाने की अनुशंसा की
रांचीः दुमका डीसी रविशंकर शुक्ला ने अंकिता मर्डर केस मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाने की अनुशंसा सरकार से कर दी गई है, जबकि दुमका के एसपी अंबर लकड़ा ने कहा कि इस मामले में दूसरे आरोपित छोटू खान व उर्फ नईम को भी रविवार को गिरफ्तार जेल भेज दिया गया है। वहीं मुख्य आरोपित शाहरुख को घटना के दिन ही गिरफ्तार करने की कार्रवाई की गई थी। एसपी ने कहा कि एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी के मामले में किसी स्तर पर लिखित शिकायत नहीं मिली है। फिर भी उन पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं, उसकी वरीय अधिकारियों से जांच कराई जाएगी और जांच में दोषी पाए जाने पर अग्रतर कार्रवाई के लिए सरकार से अनुशंसा की जाएगी। जानकारी के मुताबिक, जिला प्रशासन ने जिला विधिक प्राधिकार के सचिव से इस मामले में मिलने वाले मुआवजे की राशि तय करने का आग्रह किया है, ताकि मृतका के स्वजनों को शीघ्र मुआवजा दिया जा सके। जानकारी के मुताबिक, इस मामले में न्यूनतम पांच लाख रुपये और अधिकतम आठ लाख रुपये तक मुआवजा मिल सकता है।