खूंटी में दो दिवसीय कृषि मेला सह किसान सम्मान सम्मेलन का डीसी ने किया शुभारंभ

खूंटी: कृषि, पशुपालन एवं सहाकारिता विभाग, झारखंड सरकार के तत्वावधान में जिला प्रशासन द्वारा कचहरी मैदान में दो दिवसीय कृषि मेला सह किसान सम्मान सम्मेलन का शुभारंभ किया गया। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि उपायुक्त लाकेश मिश्रा, जिला परिषद, खूंटी अध्यक्ष मसीह गुड़िया, अनुमंडल पदाधिकारी सुश्री दीपेश कुमारी सहित अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया। मेले में जिले के किसानों को कृषि की उच्च तकनीक की जानकारी दी जा रही है।। जिले के विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाये गये थे, जहां कृषकों को सरकार द्वारा संचालित विविध जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। साथ ही योजनाओं के प्रति जागरुक होकर लाभ लेने की अपील की जा रही है। मेला में कृषि उत्पाद और कृषि के विविध संयत्रों की प्रदर्शनी लगाई गई है।
मौके पर उपायुक्त ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा किसानों के आय को सुदृढ़ करने हेतु अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित है। जिला प्रशासन किसानों को सशक्त करने का दिशा में कृतसंकल्पित है। उन्होंने कहा कि किसान उन्नत तकनीक से खेती कर अपनी आर्थिक स्थिति को कैसे सुदृढ़ करें, इस दिशा में जिला प्रशासन की टीम लगातर कार्य कर रही है। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि अपने सर्वांगिण विकास के लिए संचालित सरकारी योजनाओं के प्रति जागरुक होकर योजनाओं से लाभ उठाएं। उन्होंने आयोजित मेला के उद्येश्यों की चर्चा करते हुए लोगों से अपील की कि नई फसल व नई तकनीक से खेती की चाहत रखने वाले किसान मेला में आकर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर अपनी आमदनी को सुदृढ़ कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर कृषक अच्छी आमदनी प्राप्त कर सकते है। उन्होंने कहा कि जिले के किसान वर्तमान में साल में दो ही फसल की खेती कर पाते हैं। जिला के किसान साल में खेती से तीन फसलों को कैसे प्राप्त करें, जिला प्रशासन इस दिशा में प्रयासरत है ताकि अवैध फसल की खेती से लोगों का मोह भंग हो।
उन्होंने लोगों से अवैध फसल खेती को त्याग कर बागवानी, पशुपालन, कुक्कुट पालन, मधुमक्खी पालन आदि को अपनाकर अपनी आमदनी को मजबूत करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जिले में स्ट्रॉबेरी, ड्रैगन फ्रूट, तरबूज व मशरूम की खेती में बढ़ोतरी हुई है। जिला में 60 मेट्रिक टन क्षमता वाले कटहल प्रसंस्करण यूनिट संचालित है। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य जिले में बहुतायात मात्रा में उत्पादनों को चिन्हित कर अन्य फसलों के भी प्रसंस्करण यूनिटों के अधिष्ठापन कराएं जाएंगे। साथ ही मार्केटिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
जिला परिषद अध्यक्ष मसीह गुड़िया ने जानकारी के अभाव में लोग सरकार द्वारा सचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं प्राप्त कर पाते है। उन्होंने विभिन्न योजनाओं की चर्चा करते हुए लोगों से जागरुक होकर लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसान लाह की खेती, बागवानी, बकरी पालन, सुकर पालन, कुक्कुट पालन को अपनाकर अपनी आमदनी को मजबूत कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *