त्योहारों में विधि व्यवस्था बिगाड़ने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर कारवाई करने का डीसी ने दिया निर्देश
लातेहार : उपायुक्त लातेहार अबु इमरान ने आगामी त्योहारों एवं पंचायत चुनाव में विधि व्यवस्था संधारण हेतु अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार को विभिन्न निर्देश दिया l उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार को निर्देश दिया विधि व्यवस्था बिगाड़ने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 107 के तहत कारवाई करें l इसके अलावा उन्होंने सोशल मीडिया पर भ्रामक तथ्य पोस्ट कर विधि व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध अविलम्ब विधिसम्मत कारवाई करने का निर्देश दिया l
उपायुक्त ने विधि एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी को अपराध नियंत्रण अधिनियम एवं राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत अपराधियों के विरुद्ध कारवाई हेतु प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया l

