डीसी ने ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण,बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था सुनिश्चित करने का दिया निर्देश

खूँटी: उपायुक्त लोकेशन मिश्रा ने शनिवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। जिसमें विभिन्न वार्डों, विभागों एवं समग्र व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैबोरेट्री के निर्माण हेतु स्थल का अवलोकन किया तथा जिला परिषद के अभियंता को अग्रेतर कार्रवाई हेतु निर्देशित किया। उल्लेखनीय है कि इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैबोरेट्री में संचारी और गैर-संचारी रोगों से जुड़ी विभिन्न जांचों की सुविधा उपलब्ध रहेगी। ये लैबोरेट्री टीबी, मलेरिया, एड्स, पैथोलॉजी समेत कई बीमारियों की जांच करती हैं। IPHL का मुख्य उद्देश्य है बीमारियों पर निगरानी रखना, उनके नियंत्रण के लिए उपाय करना, और जनता के स्वास्थ्य को बेहतर बनाना है।

निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने जांच घर, फिजियोथेरेपी विभाग, मातृ शिशु अस्पताल, ऑपरेशन कक्ष, SNCU कक्ष, चाइल्ड वार्ड, ICU, OPD, एवं अन्य संबंधित विभागों का जायजा लिया। उन्होंने मरीजों एवं उनके परिजनों से मुलाकात कर फीडबैक प्राप्त किया और बैठने की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

ओपीडी  संचालन की विस्तृत जानकारी लेते हुए उन्होंने विभागवार डॉक्टरों की संख्या एवं उपस्थिति की समीक्षा की तथा निर्देश दिया कि ओपीडी का संचालन बेहतर ढंग से हो और डॉक्टरगण मरीजों अच्छे से इलाज करें। उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी को सप्ताह में दो बार अस्पताल का निरीक्षण करने का निर्देश भी दिया।

आईपीडी  में डॉक्टरों की उपलब्धता, बर्न वार्ड की स्थिति/ संचालन एवं इससे संबंधित मामलों के इलाज की व्यवस्था की भी समीक्षा की गई। सिविल सर्जन ने जानकारी दी कि CT स्कैन और ICU की उपलब्धता के बाद रेफरल मामलों में काफी कमी आई है, जो एक सकारात्मक संकेत है। उपायुक्त ने पूरी तत्परता के साथ मरीजों के इलाज का निर्देश दिया। उन्होंने लैब संचालन की समीक्षा करते हुए यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि प्रयोगशालाएं पूरी क्षमता के साथ कार्य करें। जो मशीनें वर्तमान में उपयोग में नहीं हैं, उनकी समीक्षा कर उन्हें क्रियाशील बनाने हेतु निर्देशित किया गया।

शिशु सुरक्षा योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को आर्थिक सहायता प्रदान करने, आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत इलाज की प्रगति की जानकारी प्राप्त करने तथा सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए होमगार्ड की प्रतिनियुक्ति पर भी विचार किया गया। पैथोलॉजी जांच घर का भी निरीक्षण करते हुए उन्होंने प्रतिदिन होने वाले जांच की जानकारी ली एवं टेस्ट की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया।

अंत में उपायुक्त ने रोगी कल्याण समिति एवं अन्य आवश्यक बैठकों को नियमित रूप से आयोजित करने का निर्देश देते हुए कहा कि अस्पताल की संपूर्ण व्यवस्था को और अधिक सशक्त एवं जनहितकारी बनाया जाए।

निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी सुश्री दीपेश कुमारी, सिविल सर्जन डॉ. नागेश्वर मांझी, जिला अभियंता जिला परिषद समेत अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *