रामनवमी जुलूस मार्गों का डीसी ने किया निरीक्षण, दिए दिशा- निर्देश
लातेहार: रामनवमी पर्व को लेकर विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर उपायुक्त गरिमा सिंह ने शहरी क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न जुलूस निकालने के मार्गों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के क्रम में जुलूस आवागमन को सुलभ बनाने सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने जुलूस हेतु निर्धारित मार्गों में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही सभी जगहों पर दण्डाधिकारी और पुलिस बल पर्याप्त मात्रा में तैनात करने का निर्देश दिया गया। सुरक्षा के दृष्टिकोण से जुलूस मार्गों पर पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी लगाने का निर्देश दिया गया। जिससे जुलूस की निगरानी की जाएगी। इस दौरान उपायुक्त ने सभी अधिकारियों से समन्वय बनाकर समय सीमा में सभी कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को सड़क मार्ग में पड़ने वाले पेड़ों के डालियों, अव्यवस्थित बिजली के तारों आदि को व्यवस्थित करने का निर्देश दिया। रुट का निरीक्षण अम्बा कोठी, थाना चौक, बाजार टांड़, नवरंग चौक तक किया गया।
मौके पर अपर समाहर्ता रामा रविदास, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार कौशल कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत,लातेहार राजीव रंजन, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्रेयांश व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।