जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल प्रतियोगिता का डीसी ने किया शुभारम्भ
लातेहार : उपायुक्त लातेहार भोर सिंह यादव ने जिला खेल स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारम्भ फुटबॉल को किक कर किया ।इस मौके पर उपायुक्त लातेहार ने प्रखंड स्तर पर विजयी होकर जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने आयी सभी टीमों के खिलाड़ियों को शुभकामना दिया । उन्होंने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुये कहा पुरे उत्साह के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें l* उन्होंने कहा प्रमंडल एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विजय हासिल करें एवं जिले का नाम रौशन करें l
परियोजना निदेशक आईटीडीए विन्देश्वरी ततमा ने कहा लातेहार जिले के युवाओं में काफ़ी प्रतिभा है l लातेहार जिले से फुटबॉल, एथलेटिक्स एवं अन्य खेलों में कई अच्छे खिलाड़ी निकले हैं l उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विजय हासिल करने के लिए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया l
जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती पूनम देवी ने कहा इस फुटबॉल प्रतियोगिता के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होगा l
नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सीतामणि तिर्की ने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया l
उपायुक्त लातेहार ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया l
पहला मैच बालक वर्ग में मनिका एवं हेरहंज की टीम के बीच खेला गया l जिसमें पेनाल्टी शूट आउट में मनिका की टीम ने हेरहंज की टीम को 4-3 से हराया l
बताते चलें कि जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल प्रतियोगिता में जिले के सभी प्रखंडों के बालक एवं बालिका वर्ग की विजयी टीम भाग ले रही है l जिला स्तर पर विजयी टीम प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में खेलेगी l
इस मौके पर अपर समाहर्ता श्री आलोक शिकारी कच्छप, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार श्री शेखर कुमार, जिला खेल पदाधिकारी श्री शिवेंद्र कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी लातेहार श्री मेघनाथ उरांव, जिला परिषद सदस्य श्री विनोद उरांव एवं अन्य उपस्थित थे l

