महाशिवरात्रि त्योहार के सफल संचालन को लेकर डीसी ने की पहाड़ी मंदिर विकास समिति के साथ बैठक
रांची : आगामी 18 फरवरी को महाशिवरात्रि त्योहार के सफल संचालन को लेकर गुरुवार को उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में रांची पहाड़ी मंदिर विकास समिति के साथ बैठक हुई। समाहरणालय स्थित उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी सदर रांची दीपक दुबे, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था) राजेश्वर नाथ आलोक, प्रभारी आरक्षी अधीक्षक, नगर, रांची श्री नौशाद आलम अन्य संबंधित पुलिस पदाधिकारी एवं पहाड़ी मंदिर विकास समिति के सदस्य उपस्थित थे।
बैठक में मंदिर में पूजा प्रारंभ होने, सरकारी पूजा शुरु एवं समाप्त होने, भक्तों के लिए मंदिर खोलने के समय, भक्तों के मंदिर में प्रवेश एवं निकास, साज-सज्जा, सामान्य बिजली से संबंधित कार्य सहित त्योहार के दृष्टिकोण से किए जाने वाले कार्यों को लेकर मंदिर समिति के सदस्यों के साथ विचार विमर्श किया गया। साथ ही मंदिर विकास समिति के सदस्यों के सुझाव भी लिये गये। प्राप्त सुझावों पर उपायुक्त ने बैठक में ही संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
बैठक के दौरान पहाड़ी मंदिर विकास समिति के सदस्यों के साथ शहर के प्रमुख इलाकों में शिव बारात के अंतर्गत निकाले जाने वाली झांकियों और इससे संबंधित तैयारी को लेकर भी चर्चा की गयी। शिव बारात के अपने गंतव्य स्थान से निकलने को लेकर आवश्यक तैयारी, मंच निर्माण एवं कार्यक्रम की रूपरेखा की तैयारी को अंतिम रुप दिया गया।
महाशिवरात्रि में शिव बारात का रूट पिछले वर्ष की तरह ही रहेगा। यह गाड़ीखाना चौक होते हुए कोर्टसराय रोड, जेजे रोड, अपर बाजार, शहीद चौक, अल्बर्ट एक्का चौक, महावीर चौक होते हुए पिस्का मोड़ स्थित विश्वनाथ मंदिर पहुंचेगा, जहां विवाह संपन्न होगा। इस पूरे रुट पर साफ-सफाई, ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर उपायुक्त द्वारा आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया।
उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 से पहले जिस तरह बड़े स्वरूप में महाशिवरात्रि का आयोजन होता था, उसी स्वरूप में कार्यक्रम का आयोजन कराने के लिए आवश्यक कदम जिला प्रशासन द्वारा उठाया जा रहा है। उम्मीद है कि सफलतापूर्वक अच्छे माहौल में त्योहर संपन्न होगा।

