लोकसभा चुनाव को लेकर डीसी ने की समीक्षा बैठक
खूंटी: लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी,प्रभारी पदाधिकारी, सहायक प्रभारी पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी एवं सभी सेक्टर दण्डाधिकारियों के समीक्षात्मक बैठक आहुत की गयी ।
बैठक के दौरान सेक्टर दंडाधिकारियों से बूथों पर पेयजल, बिजली, शौचालय सहित बूथों की भौतिक स्थिति की अद्यतन जानकारी प्राप्त की गयी। मौके पर संबंधित अधिकारियों को बूथों पर मूलभूत सुविधाएं की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
समीक्षा बैठक के दौरान कार्मिक कोषांग के तहत कर्मियों की आवश्यकता एवं उपलब्धता (कोटिवार), अद्यतन डाटा इन्ट्री की स्थिति (कोटिवार),
संविदा कर्मियों की आवश्यकता, उपलब्धता एवं डाटा इन्ट्री की स्थिति (कोटिवार), महिलाओं द्वारा संचालित मतदान केन्द्र हेतु महिला मतदान कर्मियों की आवश्यकता एवं उपलब्धता (कोटिवार), पीडब्यूडी मतदान केन्द्र हेतु दिव्यांग मतदान कर्मियों की आवश्यकता एवं उपलब्धता (कोटिवार)
युथ मतदान केन्द्र हेतु युवा मतदान कर्मियों की आवश्यकता एवं उपलब्धता के संबंध में विस्तार से चर्चा की गयी। मौके पर उपायुक्त द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
प्रशिक्षण कोषांग की समीक्षा के दौरान प्रशिक्षण कैलेन्डर, अबतक निष्पादित प्रशिक्षणों की विवरणी (कोटिवार/तिथिवार),अवशेष प्रशिक्षणों की विवरणी (प्रस्तावित कार्यक्रम के साथ) के संबंध में उपायुक्त ने विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
सूचना प्रौद्योगिकी कोषांग की समीक्षा के क्रम में कर्मियों के डाटाबेस की स्थिति (कोटिवार), कर्मियों/इवीएम के रैंडोमाजेशन हेतु प्रस्तावित कार्यक्रम एवं उसके तैयारी की अद्यतन स्थिति, सुविधा, सीवीजील
की तैयारी की समीक्षा की गयी।
इडीसी कम पोस्टर बैलेट कोषांग की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने मतदान कर्मियों/पुलिस पदाधिकारियों को पोस्टल बैलेट उपलब्ध कराने हेतु विभागवार (पुलिस विभाग सहित) डाटा इन्ट्री की स्थिति, मतदान कर्मियों/पुलिस पदाधिकारियों को पोस्टल बैलेट उपलब्ध कराने हेतु विभागवार इडीसी एवं पोस्टल बैलेट की आवश्यकता पर विस्तार से उपायुक्त द्वारा जानकारी प्राप्त की गयी। साथ ही संबंधित अधिकारियों को उचित निर्देश दिया गया।
सामग्री कोषांग की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने मतदान दलों को उपलब्ध करायें जाने हेतु मतदान सामग्रियों/प्रपत्रों की आवश्यकता का आकलन (सूची),
मतदान केन्द्रवार मतदान दलों को बुनियादी सुविधा संबंधित जानकारी ली।
परिवहन कोषांग की समीक्षा के दौरान सभी कोटि के कर्मियों (मतदान कर्मी / सेक्टर ऑफिसर/माईक्रो ऑब्जर्वर) के लिए वाहनों की आवश्यकता एवं उपलब्धता की स्थिति (वाहन के प्रकार सहित), रूट चार्ट की तैयारी की स्थिति, वाहन प्रबंधन सिस्टम का प्रशिक्षण एवं अधिगृहित वाहनों की प्रविष्टि की स्थिति की समीक्षा की गयी।
उक्त कोषांगों के अलावा ईवीएम कोषांग, आचार संहिता-विधि व्यवस्था/नियंत्रण कोषांग, मीडिया कोषांग,स्वीप कोषांग सहित अन्य कोषांगों के क्रियाकलापों की अद्यतन समीक्षा गयी।

