डीसी ने की शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक,दिए निर्देश

लातेहार : उपायुक्त गरिमा सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय सभागार में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, स्टीयरिंग कमेटी, पोशाक , छात्रवृति, पोषण वाटिका, विद्यालयों में मध्याह्न भोजन वितरण, विद्यालय में खाद्यान्न की प्रत्येक माह की ससमय उपलब्धता, पोषण वाटिका (किचन गार्डेन) की स्थापना, विद्यालयों में कार्यरत रसोईया, स्कूल के किचन सह स्टोर मरम्मती एवं सुदृढ़ीकरण, आयुष्मान भारत योजना से रसोइया को अच्छादित करने समेत अन्य विषयों की जानकारी लेते हुए बिंदुवार समीक्षा करते हुए आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया।
   बैठक में उपायुक्त ने पोशाक एवं छात्रवृति योजना की समीक्षा करते हुए निर्देशित करते हुए कहा कि पोशाक एवं छात्रवृति योजना से छात्रों को ससमय लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने विद्यालयों में शिक्षकों एवं छात्रों की उपस्थिति के बारे जानकारी लिया। उपायुक्त ने कहा कि विद्यालय में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति के साथ-साथ शिक्षकों की उपस्थिति की लगातार मॉनिटरिंग की जरूरत है। स्कूल में बच्चों का नामांकन, बच्चों की उपस्थिति, बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने संबंधित जानकारी लेते हुए सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अपने अपने क्षेत्र अंतर्गत स्कूलों का निरन्तर निरीक्षण कर विद्यालय में विद्यार्थियों की उपस्थिति, शौचालय एवं पीने की पानी समेत विभिन्न बिन्दुओ का निरीक्षण कर सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करें। जिले की प्रत्येक स्कूलों का संचालन सही तरीके से करते हुए स्कूलों में बच्चों के ड्रेस, पानी, एवं शौचालय के साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। उपायुक्त ने सभी बीपीओ को निर्देश देते हुए सभी छात्र-छात्राओं का बैंक खाता खुलवाने सुनिश्चित करें।
बैठक में उपायुक्त द्वारा पीएम पोषण (मध्याहन भोजन) योजना की समीक्षा करते हुए जिले का अच्छादन दर बढ़ाने के लिए जिला शिक्षा अधीक्षक को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया।
समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने निर्देशित करते हुए कहा कि शत प्रतिशत बच्चो को ससमय राशन एवं योग्य बच्चो को ससमय छात्रवृत्ति मिले यह सुनिश्चित करें। उन्होंने समय समय पर स्कूलों में एल्बेंडाजोल की गोली खिलाने की बात कही जिससे की बच्चों को पेट के कीड़ों की बीमारी( कृमि मुक्त)से मुक्त जा सके, ताकि उनका स्वास्थ्य, पोषण और शिक्षा बेहतर रहे।
उपायुक्त ने कहा कि सभी स्कूलों में नियमित रूप से पर्याप्त मात्रा में मध्यान भोजन का संचालन किया जाए एवं मध्यान भोजन में जो खाद्य सामग्री छात्र छात्राओं को दी जाती है। उसका निरंतर निरीक्षण संबंधित पदाधिकारी के द्वारा किया जाए।
स्कूल के किचन सह स्टोर मरम्मती एवं सुदृढ़ीकरण, आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से रसोइया को अच्छादित करने समेत कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक को आयुष्मान भारत योजना से रसोइया को अच्छादित करने का निर्देश दिया गया। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना से रसोइया को अच्छादित करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में उपायुक्त ने कहा कि सरकार के द्वारा विद्यालय स्तर पर चलाई जा रही सारी योजनाओं का लाभ छात्र छात्राओं को मिले, इसके लिए शिक्षा विभाग के सभी कर्मी सजगता के साथ काम करें।

समीक्षा के क्रम में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मनिका एवं महुआडांड़ को बिना किसी सूचना के समीक्षात्मक बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण स्पष्टीकरण करने एवं वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक सुश्री कविता खलको, सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *