डीसी ने की पोस्टल बैलेट कोषांग की बैठक
खूंटी: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में पोस्टल बैलेट कोषांग से संबंधित बैठक आयोजित हुई। इसमें आवश्यक सेवा के रुप में सूचीबद्ध सेवाओं से संबंधित विभाग के नोडल पदाधिकारियों द्वारा कोषांग में समर्पित प्रपत्र 12 की समीक्षा की गई। संबंधित विभाग के नोडल पदाधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिया गया।
समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने आवश्यक सेवा के रुप में सूचीबद्ध सेवाओं से संबंधित विभाग के नोडल पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि यथासंभव ऐसी व्यवस्था की जानी चाहिए कि मतदान की तिथि को विभाग के सभी कर्मी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।
पोस्टल बैलेट के क्या है उद्देश्य
इस लोकसभा निर्वाचन 2024 में कोई भी मतदाता वोट देने से वंचित न रहे कई मतदाता आवश्यक सेवाओं में रहते हुए मतदान प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सकते है वे अब इस प्रक्रिया के तहत अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।
बैठक में इडीसी-कम पोस्टल बैलेट कोषांग के वरीय प्रभारी सह उप विकास आयुक्त श्याम नारायण राम, सिविल सर्जन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, अधीक्षक उप कारा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित आवश्यक सेवा के रुप में सूचीबद्ध सेवाओं से संबंधित अन्य विभाग के नोडल पदाधिकारी शामिल थे।

