जिला पंचायत शाखा से संचालित योजनाओं की डीसी ने की समीक्षात्मक बैठक

लातेहार : उपायुक्त भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में पंचायत शाखा से संचालित विभिन्न योजनाओं की गति व धरातल पे हो रहे कार्यों की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। समीक्षा के क्रम में 15 वीं वित्त आयोग की राशि से संचालित योजनाओं की जानकारी ली गई। बैठक में विस्तृत रूप से प्रखंडवार संचालित योजनाओं की जानकारी ली गई एवं अविलंब अपूर्ण योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।*
बैठक में उपायुक्त ने जिला परिषद तथा पंचायत समिति द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 अंतर्गत प्राप्त राशि के विरुद्ध किए गए खर्च की समीक्षा किया। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त को 15वीं वित्त आयोग की राशि से संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई।
15 वें वित से अनटाइड में ग्राम पंचायत में कुल 6करोड़,74 लाख 85 हजार,582 रूपये की राशि प्राप्त हुई, जिससे कुल 227 योजनाऐं ली गई। जिसमें 2 करोड़,64 लाख,88 हजार,431 रूपये खर्च कर 116 योजनाओं को पूर्ण किया गया है। शेष योजना में कार्य चल रहा है। वही टाइड में कुल 12 करोड़,48 लाख,57 हजार,331 रूपये की राशि प्राप्त हुई, जिससे कुल 270 योजनाओं को लिया गया एवं अबतक 1 करोड़,72 लाख 73 हजार,455 रूपये की राशि खर्च करते हुए 113 योजना को पूर्ण कर लिया गया।
वही पंचायत समिति में टाइड में कुल 2 करोड़,82 लाख,34 हजार,244 रूपये प्राप्त हुआ। जिससे कुल 134 योजनाऐं ली गई एवं 80लाख 37 हजार 402 की राशि खर्च कर 77 योजनाओं को पूर्ण किया गया।
अनटाइड में कुल 1 करोड़,69 लाख,14 हजार,773 रूपये की राशि प्राप्त हुई जिससे कुल 87 योजनाऐं ली गई एवं , 44 लाख 22 हजार 586 की राशि खर्च कर 42योजनाओं को पूर्ण कर लिया गया।
जिला परिषद में अनटाइड में कुल 1 करोड़,96 लाख,78 हजार,129 रूपये प्राप्त हुए जिससे कुल 65 योजनाऐं ली गई एवं 72लाख, 76 हजार 704 व्यय कर कुल 38 योजनाओं को पूर्ण किया गया है। वही टाइड में कुल 1 करोड़,63 लाख 37 हजार,374 रूपये की राशि प्राप्त हुई, जिससे कुल 58 योजनाऐं ली गई एवं 43 लाख 27 हजार 672 की राशि व्यय कर कुल 32 योजनाओं को पूर्ण किया गया है।
उपायुक्त ने प्रखंडवार संचालित योजनाओं की जानकारी ली एवं अविलंब अपूर्ण योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने नियमानुसार राशि खर्च करने का निर्देश दिया। बैठक में उपायुक्त द्वारा अन्य कई महत्वपूर्ण बिदुओं पर समीक्षा कर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया।
बैठक में उप विकास आयुक्त श्री सुरेन्द्र कुमार वर्मा , जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्रीमती प्रीति सिन्हा, जिला समन्वयक, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक व सभी पंचायतों के जनसेवक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *