सीएम के आगमन को लेकर डीसी ने पदाधिकारियों के साथ की बैठक
खूंटी: आगामी 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आगमन एवं मुख्य कार्यक्रम के आयोजन को लेकर विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था संधारण, यातायात व्यवस्था व अन्य व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से बुधवार को समाहरणालय सभागार कक्ष में उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। उपायुक्त ने बताया कि आगामी 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। जिसे लेकर सारी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ व दुरुस्त किया जा रहा है। इसके अलावा उपायुक्त ने कहा कि उक्त कार्यक्रम को लेकर सभी विभाग अपनी तैयारी पहले से पूर्ण कर लें। साथ ही सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्यों को गति के साथ करें। ताकि उक्त कार्यक्रम का सफल संचालन सुनिश्चित कराया जाय। आगे उन्होंने कहा कि उक्त कार्यक्रम को लेकर जो भी कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ है, उसे तत्काल रूप से पूर्ण करें। कार्यक्रम को लेकर कचहरी मैदान में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं। साथ ही कार्यक्रम में आने वाले मुख्य अतिथि के अलावा सभी सम्मानित जनप्रतिनिधियों के बैठने की व्यवस्था, लाभुकों के बैठने की व्यवस्था, कचहरी मैदान में पेयजल आपूर्ति, शौचालय, मेडिकल टीम के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द दुरुस्त कर लें।
उपायुक्त ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए जाने वाले स्टॉल संबंधित दिशा – निर्देश दिए। कार्यक्रम के दौरान बैंक, कल्याण विभाग, सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा, समाज कल्याण, वन विभाग, स्वास्थ्य, आपूर्ति, ग्रामीण विकास विभाग, जेएसएलपीएस एवं जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के स्टॉल लगाए जाएंगे।
साथ ही उपायुक्त ने लाभुकों के बीच वितरित किए जाने वाले परिसंपत्तियों की जानकारी प्राप्त की तथा संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिया। इसके अलावा उपायुक्त ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के आगमन को लेकर जिले में यातायात व्यवस्था, हेलीपैड से परिसदन भवन तक सभी आवश्यक तैयारियों को दुरुस्त रखेंगे। इसके अलावा उपायुक्त ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय के आगमन को लेकर दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ ही सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है।

